माणिक्य (Ruby) वैदिक एस्ट्रोलॉजी में सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। यदि कुंडली में सूर्य शुभ त्रिकोण (लग्न, पंचम व नवम) या फिर केंद्र के भावों का स्वामी होकर लग्नेश का मित्र हो तो जातक को माणिक्य धारण करने से बहुत लाभ होता है। माणिक्य धारण करने से जातक के आत्मविश्वास में बढोत्तरी होती है और उसे यश-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सूर्य चूंकि कालपुरुष की कुंडली में पंचम भाव का स्वामी है इसलिये माणिक्य धारण करने से जातक को सन्तानोत्पत्ति और विद्यालाभ भी होता है।
सिंह लग्न (Leo ascendant), मेष लग्न(Aries ascendant) और धनु लग्न (Sagittarius ascendant) के जातकों को माणिक्य अवश्य धारण करना चाहिए। इसके अतिरिक्त वृश्चिक लग्न (Scorpion ascendant) के जातकों को भी माणिक्य धारण करना चाहिए, यदि सूर्य शुभ प्रभाव में स्थित हो। माणिक्य अपने विशिष्ट रंग (रूबी लाल) की वजह से अलग ही पहचान रखता है। यह ओल्ड बर्मा माइंस में प्रमुखता से पाया जाता है।